Hanuman Movie 2024 Review and Box Office Earnings

Hanuman Movie ने मचाया सिनेमाघरों में धमाल।

Hanuman movie, Hanuman Movie release date, Hanuman movie budget

फिल्म आ गई है सिनेमाघरों में

Hanuman movie इन दिनों सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। यह फिल्म Prasanth Varma के डायरेक्शन में बनी है।इसने कमाई के मामले में पूरी दुनिया में बवाल मचा रखा है। इस फिल्म के दुनिया भर के box office collection के आंकड़े सामने आए हैं। जो बता रहे हैं, कि इस फिल्म ने चौथे दिन भी धमाल मचाया है।

आप हनुमान फिल्म कहां देख सकते हैं ?

यदि आप Cinema hall में सभी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। बढ़िया महोल में मूवी ददेखनें का आनंद उठाना चाहते हैं । तो Hanuman movie अभी तक सिनेमाघरों में है। लेकिन अगर आप इस फिल्म को घर पर ही देखने की सोच रहे हैं। तो ऐसे में हनुमान मूवी देखने के लिए आपको 25 November 2024 तक का इंतजार करना होगा। तब तक इस फिल्म को आप सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।

कब रिलीज़ हो रही है ? Hanuman movie Release Date

Hanuman Movie Release Date is 12 January 2024. इस मूवी को आये हुए अब तक 7-8 दिन हो चुके हैं। जो अब तक Bollywood Box Office में 120 crore की कमाई कर चुकी है।

Hanuman movie, Hanuman Movie release date, Hanuman movie budget

यह फिल्म अब तक 15 Million Dollar की कमाई कर चुकी है। और इसके साथ ही ये 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म, और भारत मे 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बन चुकी है।

Hanuman Movie Budget and Box Office Earnings

हम आपको बता दें, ये तमिल movie जो मात्र 25 crore में बनी है, लेकिन इतने कम Budget के होने पर भी यह फिल्म worldwide collection की कमाई करने में कम नही है, बल्कि 5 दिनों में 125 crore की कमाई कर चुकी है। जो साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। और इस फिल्म का हीरो Teja Sajja है।

आईए जानते हैं कैसी हैं हनुमान फिल्म की कहानी- Story and Hanuman Movie Review (Spoiler Warning)

Quick story 

इस फिल्म की कहानी साल 1998 में शुरू होती है, जहां एक छोटा बच्चा माइकल, सुपर हीरो बनना चाहता है। जब माइकल (Vinay Rai) बड़ा हो जाता है, तो उसे पता तक नहीं चलता कि वह Superhero नहीं बल्कि Super Villian बन चुका है। उसे ऐसी शक्तियां चाहिए जो सुपर हीरो में होती हैं।

Hanuman movie, Hanuman Movie release date, Hanuman movie budget

कहानी आगे बढ़ते हुए अंजनाद्री (गांव ) पहुंचती है।वहीं पर हनुमंत (Teja Sajja) अपनी बड़ी बहन के साथ रहता है। हनुमंत बहुत कमजोर है, हर जगह उसकी ही पिटाई हो जाती है, अब कैसे हनुमंत एक साधारण इंसान से एक Super Hero बनता है, इस जादुई कहानी को आगे जानने के लिए देखना ना भूले Hanuman movie अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।

Also Read: Dunki vs Salaar Box Office Clash

Read more news @ akhbaaar.com

2 thoughts on “Hanuman Movie 2024 Review and Box Office Earnings”

  1. Pingback: Bollywood Box Office Early 2024 - Akhbaaar

  2. Pingback: Hrithik Roshan Fighter Movie: Trailer, Early Review and Release Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top