Anjali Arora Seeta बनेंगी ! एक नये टीवी सीरियल रामायण में !

Anjali arora Seeta, Anjali arora

Anjali arora Seeta, Anjali arora
Anjali arora Seeta, Anjali arora (credit: instagram.com)

Anjali Arora बनेंगी सीता !

आई दोस्तों आपको रूबरू कराते हैं Anjali Arora se जो एक नये टीवी सीरियल रामायण में नजर आने वाली है. जिनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिली जब उनकी एक इंस्टाग्राम पर Reel वायरल हुई थी।

और थैंक्स नितेश तिवारी की रामायण का jiska log बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभा रहे हैं तथा South ki actress सई पल्लवी सीता माता का रोल निभा रही है.

और अभिषेक सिंह की रामायण कथा में Anjali Arora Seeta का रोल निभा रही है जो हमे कुछ ही दिनों में सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।

Anjali Arora Seeta रूप में !

हाल ही में टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान Anjali Arora Seeta का रोल निभाने के लिए अपनी भावनाओं को साझा किया है। जिसमें उनको यह किरदार करने का अवसर मिला aur iske liye उन्होंने अपनी एक गहरी कृतज्ञता भावना जताई।

किरदार निभाने के लिए उन्होंने कहा की उन्हें अन्य अभिनेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के baare में निर्देशक द्वारा सुचित किया था।

प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी फिल्म निर्माताओं ने किरदार निभाने के लिए इनको ही चुना है। पिछले महीने Anjali arora द्वारा कहा गया कि यह भूमिका निभाने के लिए उन्होंने एक सक्रिय तैयारी ko शुरू किया है।

जिसमें उन्होंने exercise और role related वीडियो देखना जैसी activities शामिल की है।

कैसे फेमस हुई Anjali Arora ?

Anjali Arora को तो अच्छी खासी जान पहचान तो डांस वीडियो के वायरल होने से मिली जिसने उनको बहुत अच्छी लोकप्रियता हासिल करा दी।

फिर उन्होंने लॉक उप शो में भागीदारी की। उन्होंने ये भी बताया कि इस काम से उनके सोशल मीडिया के व्यक्तित्व बहुत ही ज्यादा प्रभावित होने वाला है।

उन्होंने कहा की श्री रामायण कथा में सीता का रोल निभाने से उनके सोशल मीडिया पर उनके प्रति कोई नजरिया नहीं बदल जाएगा। उन्होंने अपने चरित्र को सुधारने के लिए अपने आप पर जोर दिया है.

अंजलि ने कहा कि मेरी सोशल मीडिया की छवि से मेरे प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आने वाली है। कहा कि मेरी सोशल मीडिया की छवि से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

Anjali Arora family and net worth

दोस्तों आपको अंजलि अरोड़ा की फैमिली के बारे में रूबरू कराते हैं।

  • अंजली अरोरा का जन्म 3 नवंबर 1999 को हुआ था और वो अभी 24 साल की हैं और उनकी फैमिली के baare में बात करें, तो उनकी फैमिली पंजाब की रहने वाली है लेकिन रहती दिल्ली में है।
  • इनकी फैमिली में inki mother बबिता अरोरा और पिता अश्विनी अरोड़ा है।
  • इनके भाई की बात करें तो इनके भाई का नाम अभिषेक अरोरा है।
  • इनका पुरा ही परिवार दिल्ली में ही बिजनेस करता है। और यह खुद तो Reels banati ही हैं, और कभी-कभी तो ये अपने पिता के साथ भी ट्रेनिंग सॉन्ग पर reels banaati hain.
  • अगर इनकी संपूर्ण net worth की बात की जाए तो इनके पास लगभग 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

निष्कर्ष

हम सब को नज़र आने वाली है अब Anjali Arora Seeta की महत्वपूर्ण भूमिका me, jo role ye टीवी सीरियल रामायण कथा में निभाने वाली है।

अंजलि तो Instagram से एक वीडियो के जरिए से वायरल हो गई थी। और उनकी बहुत अच्छी fan following भी है। जिसके जरिए से वो अब करोड़ों की मालकिन भी बन चुकी है।

ऐसी ही मनोरंजन से जुडी ख़बरों के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट https://akhbaaar.com/ के साथ।

अन्य पढ़ें : Ankita Lokhande “Bigg Boss 17” छोड़ने पर काफी गुस्से में थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top