By Akhbaaar.com

Image Credit:  Instagram.com

Alia Bhatt Met Gala के पहले दिन ही चुरा चुकी थी लोगों का दिल।

दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो Met Gala की शुरुआत हो गई है, और शुरू में ही आलिया भट्ट लोगों का दिल चुरा कर ले गई। 

Instagram.com

Image Credit:

Alia Bhatt Met Gala में अपने 30 फुट लंबे पल्लू वाली बेहद खूबसूरत साड़ी को पहन कर गई और उन्हीने सबको चौंका दिया।

Image Credit:

Instagram.com

Alia Bhatt Met Gala के पहले दिन ही वहाँ पहुँच गई थीं। और हम आपको बता दें कि यह न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ़ आर्ट में शुरू हो गया था। 

Met Gala Location !

Image Credit:

Instagram.com

पिछले साल ही आलिया ने यहाँ से अपना डेब्यू किया था और दूसरे साल में ही अपने झंडे गाड़ दिए।

Image Credit:

Instagram.com

आलिया ने मिंट कलर की नेट की साड़ी पहनी हुई थी, जो कि बेहद ही खूबसूरत थी और उसमें Mint Green  फ्लोरल वर्क हुआ है, जो कि बैंक व्हाइट और ग्रीन कलर का एम्ब्रॉयडरी है। साथ ही इसमें गोल्डन तथा शिमर की कारीगरी की गई है।

क्या था आलिया का लुक !

Image Credit:

Instagram.com

इसके पल्लू और हाथ पर छोटे छोटे फ्लोरल डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे, आखिर में मिंट लटकने  लगी हुई है साथ ही पल्लू में रेशम तथा मोतियों का काम हुआ है। 

बारीकी से हुआ साड़ी का काम

Image Credit:

Instagram.com

इनका ये पल्लू इनके इस लुक को बेहद ही खूबसूरत बना रहे हैं बता दें कि ये सभी काम हाथ से किया गया है। 

Image Credit:

Instagram.com

हालांकि इस शानदार साड़ी को सब्यसाची ने डिजाइन किया है तथा इस साड़ी को बनाने में दो महीने का समय लगा है। 

किसने किया है इस साड़ी को डिजाइन ?

Image Credit:

Instagram.com

आलिया ने वोग मैगज़ीन से बात करते हुए बताया कि उनकी साड़ी को बनाने में 1965 घंटे का टाइम लगा है इतना ही नहीं इसको बनाने में करीब 163 कारीगरों का हाथ है 

कितनी मेहनत लगी इसे तैयार करने में 

Image Credit:

Instagram.com

आलिया ने इसी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों का सुंदर बन बनाया हुआ था जिसमें उन्होंने मांग टीका सजाया हुआ था कामों में हैवी इयररिंग्स पहने हुए थे, जो कि बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे।

साड़ी के साथ आलिया का भी खूबसूरत लुक 

Image Credit:

Instagram.com

आलिया की इस लुक का चर्चा पूरी दुनिया में हो रहा है

Image Credit:

Instagram.com

यहाँ से इस पोस्ट को शेयर करो !

Scribbled Arrow

और ऐसी ही अन्य ताज़ा ख़बरें और समाचार पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट जरुरी विजिट करिये।