What is NCERT, What is the full form of NCERT
What is NCERT?
एनसीईआरटी राष्ट्रीय क्षेत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद साल 1991 को भारत सरकार के द्वारा इसका निर्माण किया गया था यह स्कूली शिक्षा से संबंधित मामलों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मदद प्रदान करने में सहायता करती है तथा उन्हें सुझाव भी प्रदान करने का काम करती है। एनसीईआरटी स्कूल के मामले में कार्य करती है।यह भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है जो कि विद्यालय शिक्षा के मामलों पर केंद्रीय सरकार एवं क्षेत्रीय सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से स्थापित हुई है।
What is the full form of NCERT?
What is NCERT? के बाद ये जानना बहुत ज़रूरी है कि NCERT NCERT का फुल फॉर्म (National Council Of Educational Research and Training) होता है और हिंदी में इसे (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) कहते है। भारत सरकार द्वारा इसकी स्थापना 1961 को स्वायत्त एनसीईआरटी नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग । यह भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय सूचना देने को प्रभारी है। इसका सर्वप्रथम कर्तव्य स्कूली शिक्षा से संबंधित शैक्षिक मुद्दों पर सरकार का समर्थन और केंद्र सरकार को सलाह देना होता है।
NCERT का काम क्या होता है?
- NCERT अपना भरपूर योगदान विद्यार्थियों पर देती है।
- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा भारत सरकार ने एनसीईआरटी को स्थापित किया था जो कि स्कूली शिक्षा में सुधार और नीतियों मैं परिवर्तन करता है और इसके साथ ही में राज्य सरकार को भी सहायता एवं सलाह प्रदान करने का कार्य करता है। इसके वर्तमान में चार विभाग है।
- इसका शिक्षा विभाग का मुख्य अधिदेश नए नवचारी अध्यापक को तैयार करना होता है और क्षेत्र के संदभर्गत वास्तविकताओं से साकार तथा बदलती व्यावसायिक अपेक्षाओं से कम से कम मिलने में हमें सक्षम सेवारत अध्यापकों के रूप में सुविज्ञ बनाने की जरूरत होती है।
- यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हमें एनसीईआरटी की किताबें इन मूल सिद्धांतों को निर्धारित करने के लिए हमारे मन में उत्सुकता जागृत करेगी।
NCERT की स्थापना कब हुई और किसने की थी?(What is NCERT)
NCERT की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रधानमंत्री होने के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 17 जुलाई 1961 में इसकी स्थापना की थी। इसको बनाने का काम 1 दिसंबर 1961 में शुरू किया गया था और फिर सरकार ने साथ राष्ट्रीय शासकीय संस्थाओं को इसमें मिला दिया था। हालांकि इस पर एनसीईआरटी का यह कहना है कि उनसे पिछले साल ही अपनी शिक्षित किताबों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए थे जिसके जानकारी उनसे अधिकारी के तौर पर अपनी वेबसाइट के जरिए देश भर में प्रदान की थी।
केंद्र सरकार द्वारा इसकी सूचना सभी स्कूलों में भेजी गई थी ,NCERT की शैक्षणिक पुस्तकें प्रिंट ही नहीं हो पाई है इस बार किताबें प्रिंट होकर बाजार में आने के बाद हटाए गए चैप्टर और अंशों की बात विवाद का रूप ले चुकी है।
NCERT का मुख्यालय कहां है और इसके अध्यक्ष कौन है?
एनसीईआरटी जोक छात्रों के शिक्षा में अपना विशेष योगदान देती है इसका मुख्यालय दिल्ली में अरविंदो मार्ग पर पड़ता है। एनसीईआरटी के प्रोफेसर Dinesh Prasad Saklani को राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशिक्षण परिषद और अनुसंधान का नया निर्देशक चुना गया है। दिनेश सकलानी 2022 से इसके निर्देशक हैं इसकी स्थापना राष्ट्र की समेकित शिक्षा का प्रारूप बनाने और भारत के संस्कृत विविधता को मद्देनजर रखते हुए इस पाठ्यक्रम को व्यवस्थित किया गया है।
निष्कर्ष
आशा है आपको What is NCERT & What is the full form of NCERT की जानकारी मिल गयी। NCERT JEE & NEET Exams के लिए बहुत ही उपयोगी होती है।
ऐसी ही मनोरंजन से जुडी ख़बरों के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट https://akhbaaar.com/ के साथ।
अन्य पढ़ें : JEE Main 2024 Exam Date: Admit Card Live Updates