Heeramandi review, heeramandi, heeramandi release date, cast of heeramandi, heeramandi netflix, heeramandi story, what is heeramandi
ये मूवी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela bhansali) की एक बेहतरीन पहली Web Series है। इसे हम सब Netflix पर देख सकते हैं। हमें लगता है कि ये हमारी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। अगर इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो यह हमारे देश के स्वतंत्र होने से पहले की है। जिसमें ब्रिटेन के शासन के समय मे भारत के कुलीन घरानों और वेश्याओं के खिलाफ हुई परिस्थितियों पर आधारित है।
View this post on Instagram
और हम आपको बता दें कि, इस सीरीज का प्रीमियर बुधवार 1 May को ही release हो चुका है। Heeramandi में हमको कई बॉलीवुड सितारे भी देखने को मिलने वाले है। (Heeramandi review)
कब हुई रिलीज़ ! Heeramandi release date
यह सीरीज देखने के लिए इसके फैन्स कॉफी उत्सुक नज़र आ रहे है, क्योंकि ये सीरीज संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज है और हीरा मंडी का रिलीज (heeramandi release date) बुधवार को 1 मई के दिन है।
View this post on Instagram
हम सब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर इस आने वाली धमाकेदार सीरीज को 1 May 2024 से देख सकते है। आपको बता दें कि Sanjay Leela bhansali की ये पहली सीरीज होने के कारण दर्शक इस सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। (Heeramandi review)
Cast of Heeramandi ( कौन-कौन है Heeramandi में )?
हाल में ही बनी वेब सीरीज heeramandi ( द डायमंड बाजार ) में कई फेमस सेलिब्रिटीज ने भी काम किया है। इस वेब सीरीज में :
- सोनाक्षी सिन्हा,
- मनीषा कोइराला,
- अदिति राव हैदरी,
- ऋचा चड्ढा,
- शर्मिन सहगल और
- संजीदा शेख
नज़रे आयेंगे और इनके साथ मिताक्षरा कुमार भी इसमें दिखाई देने वाले है।
Heeramandi Budget
आपको बता दें, कि इसमें सबसे ज्यादा फीस सोनाक्षी सिन्हा ने ली है। जो 2 करोड़ है। इस वेब सीरीज का पूरा बजट 200 करोड़ का बताया जा रहा है।
View this post on Instagram
आइए जानते है Heeramandi Story and Heeramandi review
इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को हीरामंडी की कहानी के लिखने के बारे में 14 साल पहले ख्याल आया था, लेकिन तब उन्होंने अपनी इस बात पर ध्यान नहीं दिया और अब, 14 साल बाद यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।
इसकी स्टोरी पाकिस्तान के लाहौर मैं एक बाजार की है जिसका नाम हीरा मंडी है। आपको बता दें कि इसका नाम हीरा मंडी इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि वहां कभी हीरे,जवाहरात बिका करते थे, बल्कि वहां के एक सिख महाराजा रणजीत सिंह थे जिनके मंत्री का नाम हीरा सिंह था। उनके मंत्री के नाम पर इस मंडी का नामकरण हुआ है।
(Heeramandi review)
निष्कर्ष / Conclusion
जैसा की हमने ऊपर बताया है की देश के जाने माने प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की Heeramandi वेब सीरीज Netflix पर देखने को मिलने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव के साथ संजीदा शेख भी हम सबको देखने को मिलने वाली है। इसका प्रीमियर भी बुधवार 1 मई 2024 को ही release हो चुका है।
आशा है की आपको ये आर्टिकल पढ़कर, Heeramandi review, heeramandi, heeramandi release date, cast of heeramandi, heeramandi netflix, heeramandi story, what is heeramandi के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसी हे और खबरों के लिए पढ़ते रहिये हमारे समाचार, सिर्फ Akhbaaar.com वेबसाइट पर।
धन्यवाद।
Watch: Heeramandi Web Story
अन्य पढ़ें : Adipurush Movie Review