Virat Kohli Net worth- The journey of a GOAT

Virat Kohli, virat kohli net worth

Virat Kohli, virat kohli net worth
Virat Kohli, virat kohli net worth

तो दोस्तों आज हम जानते हैं विराट कोहली के बारे में विराट कोहली एक राइट हंडर बेटर है जो काफी फेमस है इन्होंने अपने करियर में एक अलग ही पहचान बनाई है।
इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं कि ये क्या करते हैं और इतने फेमस क्यों है?

(Virat Kohli) की पर्सनल लाइफ

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, व टी 20 आई फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों से तुलना की जाती है। Kohli पूरी दुनिया में फेमस है उन्होंने अपनी बैटिंग का सबको दीवाना बना रखा है।

virat kohli age,
Anushka sharma & virat viral picture from UK trip (PTI)(Instagram.com)

विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा के रोमांटिक रिश्ते ने भारत में मीडिया ने खुलासा किया। 2017 में इटली में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर को शादी की थी। 11 जनवरी 2021 को अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

(Virat Kohli age)

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं, विराट कोहली की भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोहली की प्रशंसा की जाती है। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर को 1988 में दिल्ली में हुआ था। किंग के नाम से मशहूर कोहली वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स को तोड़े है, इन्हे रन मशीन, चेस मास्टर भी कहा जाता है।

virat kohli net worth
image credit: Crictoday.com (PTI)

Virat 35 वर्ष में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है हाल ही में कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 49 शतको का रिकॉर्ड तोड़ चुके है। 35 वर्ष में भी कोहली की फिटनेस बहुत अच्छी है और टीम इंडिया में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं, कोहली (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं।

Virat Kohli net worth

Virat Kohli Net Worth: महीने में करोड़ों कमाते हैं टीम इंडिया के फेमस बल्लेबाज विराट कोहली आप इनकी नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे?

Virat ki net worth लगभग 1050 करोड़ रुपए है।

 Virat Kohli net worth
image credit: PTI

कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ‘ए प्लस’ कैटेगरी में शामिल किया हुआ है
उन्हें एक साल के बीसीआई लगभग 7 करोड़ रुपये देती है। विराट कोहली

  • एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपए
  • एक वनडे खेलने के 6 लाख रुपए
  • एक t20 मैच खेलने के 3 लाख रुपए

चार्ज करते हैं।

निष्कर्ष

Virat इस दौर के उन खिलाडियों मैं से हैं जो अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं, उम्मीद हैं आपको Virat Kohli Age , Virat Kohli Birthday और Virat Kohli Net worth की जानकारी मिल गयी होगी।

ऐसी ही मनोरंजन से जुडी ख़बरों के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट  www.Akhbaaar.com के साथ।

अन्य पढ़ें : Radhika Merchant कौन है? Father, Age, Business और Net worth

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top