Shahrukh Khan Net Worth aur Personal Life

shahrukh khan, shahrukh khan net worth, shahrukh khan movies, shahrukh khan net worth in rupees, shahrukh khan wife

shahrukh khan, shahrukh khan net worth, shahrukh khan movies, shahrukh khan net worth in rupees, shahrukh khan wife
Shahrukh Khan

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई Shahrukh की Pathan मूवी ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। यह मूवी करने के बाद उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


Shahrukh दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल मूवी फेस्टिवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड सितारे का खिताब जीतने पर किंग ने अपनी खुशी जाहिर की। इतना सम्मान प्राप्त होने के बाद एक्टर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मुझे यह सम्मान कभी नहीं मिल सकता था। फिर उन्होंने अपनी पूरी टीम का वह फिल्म डायरेक्टर का आभार अदा किया।

शाहरुख ने अपने पुरस्कार का भागीदार अपनी टीम को भी बताया ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की लोग मेरे काम की प्रशंसा कर रहे हैं एक फिल्म में केवल कलाकार का काम ही हम नहीं होता बल्कि एक फिल्म में बहुत सारे लोगों की कड़ी मेहनत लगती है तब जाकर एक मूवी पूरी हो पाती है। कलाकार अपने आसपास के वातावरण से सीख कर एक महान कलाकार बन पाता है। यही कारण है कि मुझे यह पुरस्कार मिलने के पीछे बहुत लोगों की कड़ी मेहनत का हाथ है। मैं अपना और देश विदेश में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं फिर चाहे मुझे इसके लिए नाचना ही क्यों ना पड़े।

कौन हैं शाहरुख खान की पत्नी ! (Shahrukh Khan wife)

Shahrukh की पत्नी का नाम Gauri Khan है, और इनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था, और अब यह 53 साल की हो चुकी हैं.  उनके माता-पिता का ताल्लुक पंजाबी घर से है। गौरी अभी भी काफी सुंदर और स्टाइलिश नजर आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

गौरी पर जारी हुआ ED NOTICE

(ED notice Gauri) गौरी को लेकर बड़ी बात उभर कर आ रही है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी खान को ED ने एक नोटिस भेजा है कि यह मामला करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का बताया जा रहा है इस पर कार्यवाही रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप घोटाले के संबंधित है।

तुलसियानी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर हैं गौरी ?

गौरी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं तो सैनिक ग्रुप पर पूरे 30 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया है, इस संबंध में गौरी खान का बयान करना होगा दर्ज तुलसियानी ग्रुप गौरी से यह जानकारी प्राप्त करेगी कि कितना पारिश्रमिक दिया था और उनके बीच में क्या समझौता हुआ।

कितनी दौलत के मालिक हैं बॉलीवुड के किंग खान ? (Shahrukh Khan net worth)

पिछले कुछ समय से हिट हो रही शाहरुख खान की फिल्मों ने उनके फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं, वह न की केवल भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी मशहूर एक्टर्स में से एक है।
Shahrukh Khan ki net worth लगभग 6000 करोड़ रुपए है।
वे एक मूवी करने के लिए लगभग 100-150 करोड़ रुपए लेते है।

shahrukh khan, shahrukh khan net worth, shahrukh khan movies, shahrukh khan net worth in rupees, shahrukh khan wife
Image Credits: wallpapers.com

Shahrukh Khan का कार कलेक्शन?

इसके अलावा शाहरुख खान महंगी महंगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं इन्होंने हाल ही में

  • बुलेटप्रूफ कस्टमाइज्ड मर्सडीज गाड़ी पर्चेज की है और इसके अलावा
  • लैंड क्रूजर,
  • बीएमडब्ल्यू,
  • रोल्स-रॉयस

इनके कार कलेक्शन में शामिल है।

निष्कर्ष

बॉलीवुड के किंग खान सुपरस्टार बनने का क्रेडिट अपनी मेहनत और अपनी ऑडियंस के प्यार को देते हैं.

अन्य पढ़ें : Salman khan Net Worth and Personal Life

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top