Salman khan net worth, Salman khan net worth in rupees, Salman khan age, Salman Khan movies, Salman Khan, Salman Khan Sister, Salman Khan Mother, Salman Khan Education
सलमान खान के स्टाइल पर लट्टू हैं फैंस।
हिंदी सिनेमा में तहलका मचाने वाले एक्टर सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। ये पिछले दिसंबर 2023 को 58 साल के हो चुके हैं ।
सलमान खान लेखक सलीम खान की पहली वाइफ सुशीला चरक के बड़े बेटे है। आइये जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में डिटेल में।
सलमान खान के माता पिता ! ( Salman Khan Mother )
इनके पिता मुस्लिम और माता हिंदू धर्म से है, और इनका पालन-पोषण दोनों धर्मों के बीच में हुआ है। इनकी माँ का नाम Sushila Charak है, और ये मशहूर लेखक सलीम खान(जो की सलमान खान के पिता हैं ) की पहली वाईफ हैं।
View this post on Instagram
सलमान खान का जन्म भारत के मध्य प्रदेश में इंदौर जिले में हुआ है। इनकी माँ ने अपना नाम Sushila Charak से बदल कर सलमा खान रख लिया था शादी के बाद।
सलमान खान के भाई बहन ( Salman Khan Sister, salman khan brother and sister)
अभिनेता सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के भाई हैं, और इनकी एक बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री हैं, जिनकी शादी अभिनेता/निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से हुई है, और दूसरी बहन हैं अर्पिता, जो एक adopted बहन हैं।
View this post on Instagram
Salman Khan Education
सलमान खान ने अपने दोनों भाइयो के जैसे ही, अपनी education भी मुंबई के St. Stanislaus High School से पूरी की है। ऐसा कहा जाता है की पढाई में ये कुछ खास नहीं थे। लेकिन खेल कूद में काफी आगे हुआ करते थे।
सलमान खान मूवीज (Salman Khan movies)
उनकी कुछ हिट मूवीज में से कुछ ये हैं :
- टाइगर जिंदा है,
- बजरंगी भाईजान,
- सुल्तान,
- एक था टाइगर मूवी सीरीज,
- प्रेम रतन धन पायो।
सलमान खान की सबसे पहले हिट फिल्म “हम आपके कौन है” इस फिल्म के बाद उन्हें अच्छी सफलता मिली।
सलमान खान और करण जौहर ! (Salman khan and Karan Johar)
हम आपको बता दे कि लगभग 25 साल पहले सलमान खान और करण जौहर ने एक साथ फिल्म की थी।
लेकिन तब से अब तक इन्होंने एक भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है इसी बात को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं।
लेकिन अभी तक उनकी कोई फिल्म साथ में नहीं देखी है। अब काफी सालों के बाद सलमान खान और करण जौहर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं क्योकि ये बात खुद भाई जान ने बताई है। ये जोड़ी अब क्या धमाल मचती है ये तो वक़्त हे बताएगा।
सलमान खान फैक्ट्स (Salman Khan Facts)
अब हम आपको बताएँगे सलमान खान के कुछ ऐसे फैक्ट्स जो शायद आप नहीं जानते होंगे:
- असली नाम : सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।
- मॉडलिंग : सलमान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग द्वारा की थी।
- स्विमिंग चैंपियन : भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान स्विमिंग में माहिर थे, और वह अपने स्कूल में स्विमिंग के चैंपियन भी रह चुके है।
- कोई ईमेल ईद नहीं है!: सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैंने अभी तक कोई ईमेल आईडी नहीं बनाई है मैं फेस टू फेस बातचीत करता हूं।
- राइटर बनने का था सपना: सलमान खान बचपन से ही हीरो नहीं बल्कि अपने पिता की तरह ही एक राइटर बनना चाहते थे।
सलमान के पास कितना पैसा है ? (Salman khan net worth)
तीन दशक से भी ज्यादा हो चुका है सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते हुए। इतने समय में न केवल उन्होंने फिल्म की है बल्कि एक से एक सुपरहिट फिल्में देकर अपनी कमाई में चार चाँद भी लगाए हैं।
यह एक्टर आज खुद में एक ब्रांड बन चुका है। आज हम बता दे कि भाईजान कितनी दौलत के मालिक बन चुके है।
एक तरफ इनके पूरे परिवार की संपति “5259 करोड़” है और सिर्फ Salman Khan net worth is 3000 करोड़ रुपये है।
(now you know what is Salman Khan net worth)
स्टाइलिश लाइफ और कार कलेक्शन ! (Salman khan car collection)
इतने अमीर होने के बाद भी सलमान अपने परिवार के साथ मुंबई के एक गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपनी लाइफ व्यतीत करते है। और इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास है जो कि आम इंसान के मुकाबले काफी ज्यादा है।
और इसके साथ ही पास में महाराष्ट्र में 150 एकड़ में एक फार्म हाउस है।भाईजान अपनी जिंदगी काफी स्टाइलिश तरीके में जीते है। और यही नहीं भाईजान काफी महंगी कारों का भी शौक रखते है।
जैसे कि
- बीएमडब्ल्यू M3,
- बीएमडब्ल्यू X6,
- बीएमडब्ल्यू M5।
और इसके अलावा भी इनके पास
- मर्सिडीज-बेंज,
- रेंज रोवर,
- ऑडी A-8,
- ऑडी Q-7
जैसी महंगी महंगी गाड़ियां हैं।
खैर ये तो रही सलमान खान की ज़िन्दगी, ऊपर वाला किस्मत दे तो सलमान खान जैसी दे। also now you know what Salman khan net worth is.
ऐसी ही अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ akhbaaar.com पर।
धन्यवाद।
Also Read: Radhika Merchant कौन है ? Father, Age, Business और Net Worth ?