radhika merchant, radhika merchant net worth, viren merchant net worth, Who is Radhika merchant, viren merchant, viren merchant net worth in rupees,
Table of Contents
Toggleराधिका मर्चेंट कौन है ? ( Who is Radhika Merchant )
Radhika Merchant भारत के जाने माने करोड़पति Viren A. Merchant की बेटी है, जो अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू यानी उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी बनने जा रही है।
Radhika merchant की उम्र 29 साल है। उनके पास न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की राजनीति विज्ञान में डिग्री है। और पेशे से वे एक भरतनाट्यम डांसर है, ये भी कह सकते हैं की राधिका मर्चेंट एक हरफ़नमौला है।
Radhika का जन्म 18 दिसम्बर 1994 में मुंबई में हुआ था और वो एक बिजनेसमैन परिवार की बेटी है। राधिका की मां का नाम Shaila Viren Merchant है।
राधिका एक आलीशान घर में रहती है, जिसमें हर एक सुविधाएं है। उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अंजलि मर्चेंट है, इनका पूरा परिवार गुजरात का रहने वाला है।
Radhika merchant father net worth? (viren merchant net worth)
लोग राधिका को अंबानी परिवार की बहु के रूप में जानते है, लेकिन राधिका एक व्यावसायिक परिवार से आती है ये बात बहुत कम लोग जानते है।
इनके पिता वीरेन मर्चेंट एक बड़े बिजनेस है, जो की Encore Healthcare के वाइस चेयरमैन और CEO हैं । राधिका के पिता की उम्र 58 साल है, और ये 58 साल में हे 750 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक है।
इनका पूरा टाइकून परिवार सुर्खियों से बहुत दूर रहता है। इनके परिवार में सब अपना अपना निजी जीवन जीना पसंद करते है। वीरेन मर्चेंट का जन्म मुंबई में 16 जनवरी 1967 को हुआ था।
और इनके पिता ने 1982 में द स्कॉलर हाई स्कूल और केंट स्टेट यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री प्राप्त की थी।
Radhika merchant business
Radhika अपने पिता का ही कारोबार संभालती हैं, जिसमें वो उनके पिता की हेल्थकेयर सेक्टर कंपनी में अपने पिता के साथ काम करती है। उनके पास अपनी 8-10 करोड़ की संपत्ति है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रियल एस्टेट कंपनी में जूनियर सेल्स मैनेजर से की थी। अब वह अपनी स्टाइलिश जिंदगी जीती हैं और इसके साथ उनका महंगी चीजों का भी शौक है।
राधिका मर्चेंट के पिता क्या करते हैं ? What does Radhika merchant father do ? (viren merchant business)
राधिका मरचेंट के पिता एक हेल्थ केयर कंपनी Encore Healthcare के CEO है। और इस कंपनी के मालिक होने के साथ-साथ और भी कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी भी हैं।
जिनमें :
- Encore Natural Polymers Private Limited (एनकोर नेचुरल पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड)
- Encore Business Centre Private Limited (एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड)
- Encore Polyfrac Products Private Limited (एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड)
- ZYG Pharma Private Limited, Saidarshan (ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, सईददर्शन)
- Business Centres Private Limited. (बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड)
जैसी बड़ी कम्पनियाँ हैं।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी ! (Radhika Merchant and Anant Ambani Marriage)
अनंत और राधिका के परिवारजनों ने बताया कि, जानते थे दोनों वर्षों से एक दूसरे को। Radhika और Anant की 2018 में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक साथ थे।
Radhika शुरू से ही अंबानी परिवार से बहुत करीब रहती है। इन दोनों की शादी 12 जुलाई 2024 को है। Anant and Radhika का रोका 2022 में कुछ साल एक दूसरे को अच्छे से जानने के बाद हुआ।
और जनवरी 2023 में एक भव्य सगाई समारोह हुआ जिसे वहां पर ‘गोल धना’ भी कहा जाता है। यह उनके घर Antilia में हुआ था जब गृह प्रवेश पर Radhika की आरती की गई थी।
अब हम सभी को बस 12 जुलाई 2024 का इंतज़ार है, जब इन दोनों की शादी होगी, और काफी भव्य शादी होगी।
अन्य पढ़ें : Nithin Kamath: CEO of Zerodha Salary, Personal Life, Wife and Net Worth ?
Read more news @ akhbaaar.com