Adipurush movie review, Adipurush review, Adipurush movie budget, Adipurush movie collection, Adipurush movie box office collection, when Adipurush movie release, Adipurush movie release date, Adipurush movie cast
Table of Contents
Toggleआदिपुरुष मूवी कब रिलीज़ हुई थी (Adipurush movie release date)
बता दें, कि Adipurush movie सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को आयी थी। सिनेमाघरों में आने से पहले तो इसने काफी हवा बनाई थी की बड़े बजट की मूवी है, Prabhas इसमें श्री राम का किरदार कर रहे हैं, वगैरह वगैरह।
लेकिन रिलीज़ होकर इसने कुछ खास धमाल नहीं मचाया। फिर कुछ विवादों के चलते ये OTT पर भी कुछ ही दिनों में आ गई। ये OTT पर 1 अगस्त 2023 को ही आ गई थी। वहा पर भी क्रेज कुछ खास नहीं रहा।
किस बारे में हैं आदिपुरुष मूवी ? (Adipurush movie Story)
बताना चाहूंगा, कि ये फिल्म भारत की संस्कृति और परंपराओं में से एक महान और लोकप्रिय ग्रंथ रामायण के बारे में है। जिसमें राघव अपनी पत्नी जानकी के साथ वनवास में अपने पिता को दिए हुए वचन को पूरा कर रहे है।
उसी वन में उनकी पत्नी सीता का रावण द्वारा अपहरण कर लिया जाता है, और फिर किस तरह श्री राम वानरसेना की मदद से माता सीता को रावण की कैद से आज़ाद करते हैं और लंका पर विजय प्राप्त करते हैं। ये कहानी इसी को बड़े परदे पर दिखने की एक कोशिश है। (Adipurush movie review)
इस मूवी को बनाने में कितना पैसा लगा है ? (Adipurush movie budget)
Adipurush movie भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक रही है। इसमें स्पेशल इफेक्ट्स और एनीमेशन का काफी इस्तेमाल किया गया है।
Adipurush movie को बनाने का खर्चा ( Adipurush movie review for budget ) लगभग 500 करोड़ है, यानी 66 मिलियन है। जो की काफी ज्यादा माना जायेगा।
कितनी कमाई की आदिपुरुष फिल्म ने ? (Adipurush movie collection)
कमाई के मामले में ये फिल्म कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाई है, क्योंकि इसके रिलीज़ होते ही इससे काफी कंट्रोवर्सी जुड़ चुकी थी , जिसका असर इस फिल्म की कमाई पर भी पड़ा था।
यह फिल्म भारत में जितनी भी भाषाओं में रिलीज हुई है। उन सब में लगभग 286.37 करोड़ की कमाई कर चुकी है, और Adipurush movie box office collection 390 करोड़ के आसपास रहा है।
आदिपुरुष का रिव्यु : Adipurush movie review
इस फिल्म जिसमें प्रभास श्री राम बनकर सीता को रावण से बचाने के लिए लंका में जाते है। उनके साथ लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव और अपनी समस्त वानर सेना के साथ रावण से युद्ध कर राम अपनी पत्नी को बचाते है।
काफी हद तक ये फिल्म अच्छी रही है, लेकिन कुछ डायलॉग्स की वजह से इसका विरोध भी हुआ है कई जगह।
बाद में डायलॉग्स को बदलकर इसको OTT पर रिलीज़ किया गया, तब इसकी VFX का काफी मजाक भी उडा था, क्युकी इतने बजट के बावजूद इसकी क्वालिटी कुछ खास पसंद नहीं आयी दर्शको को।
This is the summarised Adipurush movie review
कौन कौन स्टार्स हैं इस मूवी में ? (Adipurush movie cast)
आइए जानते हैं इस फिल्म के actors का बारे में:
- प्रभास: श्रीराम किरदार में हैं, और उन्होंने इस फिल्म के लिए 150 crore की फीस चार्ज की है।
- कृति सेनन: सीता के किरदार में हैं, और उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये लिए हैं।
- सैफ अली खान: रावण का किरदार में हैं, और इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये लिए है।
- सनी सिंह: लक्ष्मण का किरदार करने वाले इस एक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं ।
तो ये था Adipurush Movie Review, Adipurush movie budget, Adipurush movie box office collection और Adipurush movie cast .
ऐसे ही मनोरंजन से जुडी , एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट www.akhbaaar.com के साथ।
धन्यवाद।
अन्य पढ़ें : Teri baaton mein aisa uljha jiya Movie Review 2024