Teri baaton mein aisa uljha jiya, Teri baaton mein aisa uljha jiya movie review
Table of Contents
Toggleशाहिद कपूर की फिल्म ने की सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई।
फिल्म सिनेमा घरों में जैसे ही आने को तैयार हुई। तो फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग में अपनी कमाई के जलवे दिखाना शुरू कर दिया था। जिससे पता चलता है कि फिल्म काफी हिट साबित हो सकती है। बता दे ,कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही लगभग 1 करोड़ ( 93.66 लाख ) की कमाई कर ली थी
Teri baaton mein aisa uljha jiya movie release Date
यह फिल्म 9 February 2024 को सिनेमा घरों में Shahid Kapoor के साथ आ चुकी है। जिसे आये अब तक इसे आए हुए 8 दिन हो चुके है। जो अब भी अपना कमाल दिखा रही है। फिल्म भी काफी शानदार है। यह मूवी कॉमेडी, साइंस और ड्रामा पर आधारित है।
Teri baaton mein aisa uljha jiya movie budget
हम आपको बता दें ,कि इस फिल्म को बनाने में 43.85 करोड़ की लागत लगी है। जो काफी शानदार मूवी है। जो फिल्म ने अब तक अपना Bollywood Box Office collection मे 43 करोड़ की मजेदार कमाई की कार चुकी है। इस फिल्म ने worldwide collection मे भी लगभग 83.61 करोड़ की कमाई कर ली है। जो अब 100 करोड़ के आसपास ही आ चुकी है।
जानते है कि कौन है इसमें एक्टर ?
Teri baaton mein aisa uljha jiya इस फिल्म में कॉफी दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया है जो काफी पॉपुलर भी है।
- शाहिद कपूर इस फिल्म में लीड हीरो के रोल को निभाने के लिए 23-24 करोड़ रुपये चार्ज किये है
- कृति सेनन को फीमेल लीड का रोल निभाने के लिए 4-5 करोड़ चार्ज किए है।
- और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी इस फिल्म में नज़र आयेंगे। जिन्होंने 1 करोड़ रुपये इस फिल्म के लिए चार्ज किए है।
- डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म में साइंटिस्ट के रोल में दिखेंगी और उन्होंने इसके लिए 50-60 लाख रुपये चार्ज किया है।
और इस फिल्म में राकेश बेदी भी नजर आ रहे है।
राजेश कुमार भी इसी फिल्म में दिखाई दे रहे है।
- अनुभा फतेहपुरिया भी इस movie में नज़र आयेंगी। उन्होंने इस फिल्म के लिए 10- 20 लाख रुपये चार्ज किए है।
तो ये था Teri baaton mein aisa uljha jiya movie का रिव्यु और कमाई।
ऐसी ही अन्य खबरे पढ़ने क लिए बने रहिये हमारे साथ।
धन्यवाद।
अन्य पढ़ें : Valentine Day Week List के बारे में डिटेल में जानिए !