Promise Day, Promise day Date, promise day 2024, promise day kya hai, promise day kab hai, happy promise day
Table of Contents
TogglePromise Day kya hai ?
हर साल वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन को Promise Day के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से आपस मे वादे और कसमे भी करते है।
कहा जाता है कि जो वादे करते है।उनके इस प्यारे से रिश्तों में मजबूती बनी रहती है। और यही सबसे बड़ा कारण है कि प्रेमी इस दिन को काफी खास मानते है। ताकि उनके इस रिलेशनशिप में प्यार बना रहे।
Promise Day Date कब है ?
प्रॉमिस डे हर साल
11 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन मनाया जाता है।
प्रॉमिस day पर आप अपने प्रियजनों या फिर दोस्तों के साथ भी वादे कर के, उनके साथ अपने संबंधों को बहुत अच्छे से मजबूत करने काम करे।
प्रॉमिस डे का इतिहास क्या है ? (Promise Day History)
Promise day कुछ प्रॉपर नहीं पता कि ये कब से मनाया जाता है।दरअसल बता दे कि promise day का इतिहास लिखित नहीं है। लेकिन इसे Valentine Week के पांचवे दिन ही मनाया जाता है इतना sure है।
और आगे भी मनाया जाता रहेगा, ताकि प्रेमियों का जोड़ा एक- दूसरे के साथ जीवन भर के लिए वादे कर अपने रिश्ते को मजबूत और अच्छा बना सके।
कुछ ऐसे वादे जो आपको अपने पार्टनर से करने चाहिए इस प्रॉमिस डे पर :
वादा करें इज्जत करने का।
बीते वक़्त में चाहे जो हुआ हो, लेकिन अगर आप अपनी गलती को मानते है। और रिश्ते को आगे बढ़ाना चाह रहे है। तो आप ये वादा करे कि मैं आपकी जीवन भर इज्जत करूँगा / करुँगी और दोनों के इमोशंस को सदैव याद रखूंगा / रखूंगी।
एक बात हमेशा याद रखिये की ,अगर आप किसी की इज्जत ना करे तो वह आपके बिना जीना सीख लेता है।
वादा करें साथ न छोड़ने का।
गिफ्ट देना और अच्छी-अच्छी बातें कर प्रपोज करना तो बहुत सरल है, लेकिन हर मुश्किल में साथ रहना आसान नहीं।
जो सब नहीं कर पाते है। आप ऐसे में हमेशा के लिए साथ निभाने का एक सच्चा वादा करें।
कभी झूठ नहीं बोलने के लिए वादा।
झूठ बोलना हर किसी की आदत सी होती है। चाहे जैसा रिश्ता हो उसमें दरार आ ही जाती है। झूठ बोलना तो हर कोई पसंद करता है लेकिन सुनना नहीं। वादा ये करें कि आप उनसे कभी भी झूठ नहीं बोलेंगे।
तो यही सब चीजें हैं, जो आपको इस Promise Day पर करके अपने और अपने पार्टनर के साथ जीवन भर साथ निभाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
चलिए हम यही आशा करते हैं, की आपका वैलेंटाइन वीक अच्छा गुजरे, और खासकर ये Promise Day और भी बेहतरीन हो।
ऐसी ही अन्य खबरे पढ़ने क लिए बने रहिये हमारे साथ।
धन्यवाद।
अन्य पढ़ें : Teddy Day 2024: जानिए क्यों ख़ास है ये दिन ?
Nice post