Teddy Day, happy teddy day, when is teddy day, teddy day 2024, Valentine Week
Table of Contents
ToggleTeddy Day क्या है ?
टेडी डे Valentine Week का ही एक दिन है, जिसमें आप अपने प्यार का इजहार टेडी देकर लाकर सकते हैं। टेडी के साथ आप कई, यूनिक और सबसे अलग गिफ्ट भी दे सकते है।
सिर्फ यही नहीं, गिफ्ट्स के साथ आप अपने दिल की बात भी कह सकते हैं।
टेडी डे पर अपने पार्टनर एक यूनिक और अच्छा सा टेडी गिफ्ट कर दें, और अपने प्यार से अलग और खास तरीके से करें इजहार।
Teddy Day Date ?
हर साल को फरवरी के वेलेंटाइन वीक में 10 फरवरी यानी Valentine Week के चौथे दिन टेडी बीयर मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्रिय को एक टेडी बीयर बहुत प्यार के साथ गिफ्ट करते है।
किसी को आप सॉफ्ट टॉय के तौर पर एक टेडी बीयर भी दे सकते हैं।
टेडी दिखने मे बहुत cute होता है, और लड़कियों को टेडी बियर बहुत ज्यादा पसंद भी होता है। कपल इसको देकर एक दूसरे को इम्प्रेस करते है।
ये दिन अपने प्यार को इजहार करने के लिए है, टेडी बियर का रंग और साइज भी मैटर करता है। जितना बड़ा टेडी, उतना ज्यादा प्यार।
Teddy Day की कुछ यूनिक बातें ?
टेडी बीयर देने की शुरुआत 19वीं सदी से हुई थी। जब यूनाइटेड स्टेट के Theodore “Teddy” Roosevelt राष्ट्रपति जंगल में शिकार करने के लिए गए और सहायक होल्ट कोलीर भी उनके साथ ही था।
एक काले रंग के भालू को कोलीर ने पकड़ कर वहीं पेड़ से बांध दिया। लेकिन राष्ट्रपति का घायल भालू को देख कर दिल पिघल गया, और उन्होंने उसे नहीं मारा।
उनकी ये दरियादिली को देख कर ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ news में एक भालू की कार्टून क्लिप छापी गई। और इन्ही फोटो को देख कर एक मॉरिस मिर्चटाॅम नाम की व्यापारी ने एक खिलौना बनाया, जिसमें भालू की डिजाइन बनी थी।
उसका नाम Teddy रखा, और उन्होंने ये अपनी पत्नी को गिफ्ट कर दिया था।
तभी से Teddy Day मनाया जाता है।
ऐसी ही अन्य खबरे पढ़ने क लिए बने रहिये हमारे साथ।
धन्यवाद।
अन्य पढ़ें : Chocolate Day kab hai