amitabh bachchan net worth, amitabh bachchan debut, amitabh bachchan daughter, amitabh bachchan net worth in rupees, amitabh bachchan kaun banega crorepati
Table of Contents
Toggleकितनी संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Net worth)?
इस सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से लगातार अपने फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं।
उनकी फिल्में कमाई के बारे में अव्वल रहती हैं और Amitabh Bachchan net worth हजार करोड़ों में है।
T 4903(iv) – … ठीक है ! चलिए नहीं पूछेंगे !!😁 pic.twitter.com/QfnDxpjVNc
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 28, 2024
मीडिया की एक रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि अमिताभ बच्चन अपनी सारी संपत्ति अपने दोनों बच्चों में बराबर बराबर बाटेंगे।
Amitabh Bachchan net worth in rupees
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास कुल 3160 करोड़ रुपए हैं।
हाल ही में अमिताभ ने अपनी बेटी Shweta Bachchan (Amitabh Bachchan daughter) को एक बंगला गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है।
और इस घर का नाम मुंबई के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल हुआ है।
आईए जानते हैं हम अमिताभ बच्चन के जन्म और शिक्षा के बारे में ? Amitabh Bachchan date of birth and Education
सदी का यह नायक आज भी फिल्मी दुनिया में अभिनय के एक पंथ बने हुए हैं अमिताभ के द्वारा कई बोले गए डायलॉग लोग मुहावरों की तरह इस्तेमाल करते हैं।
गंगा जमुना सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर बेस प्रयागराज में अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को दोपहर 4:00 बजे के करीब हुआ था।
Personal Life
तो चलिए हम नजर डालते हैं उनकी जन्म कुंडली पर। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की उपाधि हासिल करने वाले बच्चन जी ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में शुरू की थी।
T 4813 – .. the presence of light creates dark pic.twitter.com/xHnrKx9J1q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 28, 2023
बाद में 1956 से लेकर 1959 तक 9 वीं से 11वीं तक की पढ़ाई बच्चन ने नैनीताल के (शेरवुड कॉलेज) से पूरी की । किसी का भी इस स्कूल में पढ़ना उस समय बेहद प्रतिष्ठा जनक माना जाता था।
बच्चन अपने गुरु के सुझाव के अनुसार नैनीताल में पढ़ाई करने गए थे।और फिर यहीं से उनका फिल्मी दुनिया में अनुभव होने लगा ।
गुरु द्वादश भाव पर निगाहें डाल रहे हैं जो घर से दूर जाना प्रतीत होता है और कलात्मक कर्क राशि में बैठे होने के कारण कुछ ना कुछ कला में रचि तो उन्हें अपने गुरु को देनी ही थी।
80 साल के अमिताभ बच्चन अभी भी खूब तंदुरुस्त दिखाई पड़ते हैं और उनकी सेहत काफी अच्छी है।
अमिताभ बच्चन के लड़के का नाम अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) है और उनकी बेटी का नाम Shweta है।
अमिताभ बच्चन के करियर की पहली फिल्म? (Amitabh Bachchan Debut Movie)
जब अमिताभ बच्चन को पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला था तब अमिताभ कोलकाता में नौकरी की खोज में इधर-उधर भटक रहे थे। तभी उनका सात हिंदुस्तान फिल्म में काम करने का ऑफर मिला।
Imagine if this being released in theatres nowadays…
As you all know…what will be the response…. Theatres will be blown-out..🔥..Long queue…Crowd…no match ..🔥
Unmatched..❤️#Agneepath @SrBachchan pic.twitter.com/0J2BZMWkje
— Nikhil (@Nikkkkhhil) September 7, 2023
ये मूवी मिलने के बाद उन्होंने पूरी लगन से फिल्म में काम करना शुरू किया कर दिया। उनके करियर की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी( Saat Hindustani ) (amitabh bachchan debut) थी ।
Amitabh Bachchan kaun banega crorepati ko host kr rahe hain
और अब अमिताभ बच्चन की फिल्म लोगों को काफी पसंद आने लगी थी उनकी मूवी की डिमांड बढ़ गई और काफी ज्यादा Fans हो चुके थे। इस समय अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो में काम कर रहे हैं।
ऐसी ही अन्य खबरे पढ़ने क लिए बने रहिये हमारे साथ।
धन्यवाद।
अन्य पढ़ें : Nithin Kamath Personal life and Bio