Nithin Kamath, nithin kamath net worth, nithin kamath wife, nithin kamath age, nithin kamath zerodha
Table of Contents
ToggleNithin Kamath the CEO of Zerodha
Zerodha कंपनी के Co-Founder and CEO नितिन अपने ही ऑफिस में पुलिस की फर्जी छापेमारी को लेकर इन दिनों चर्चाओं में है।
इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो शेयर करके बताया कि कैसे वह खुद के ही दफ्तर में फर्जी छापेमारी करवा चुके हैं। Nithin kamath ने अपने एक वीडियो में बताया कि उन्होंने 10 साल पहले अपने ही दफ्तर में फर्जी छापेमारी करवाई थी और ये छापेमारी Bengaluru ऑफिस में हुई थी।
वो ये जानना चाहते थे कि तनाव के बीच में उनकी पूरी टीम कैसे काम करती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नितिन कामत ने पुलिस के रेट करवाने के लिए एक्टर्स को तैनात किया था। नितिन कामत की एक महीने की सैलरी 6 करोड़ रुपए है।
कैसे मिले नितिन कामत अपनी बीवी से ? (Nithin Kamath wife)
आखिर कैसे हुई नितिन कामत की मुलाकात उनकी पत्नी से और वह कहां पर मिले पहली बार?
Nithin kamath ने अपनी वाइफ के बारे में बताते हुए कहा कि 20 साल पहले वो और उनकी पत्नी सीमा पाटील मुंबई के एक कॉल सेंटर के जरिए एक दूसरे से मिले थे।
नितिन कामत ने कहा कि उनकी मुलाकात 2002 में रंजन पी के डायल एम (मणिपाल समूह) नमक के कॉल सेंटर में रात की शिफ्ट में Duty के दौरान हुई थी।
इस तरह पहले उनके बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने आगे चलके शादी कर ली।
नितिन कामथ फाइनेंशियल कंपनी Zerodha के सीईओ और इस कंपनी के Co-founder है।
- नितिन कामथ एक फेमस इंजीनियर और उनकी उम्र 43 वर्ष और ये कर्नाटक में एक आलीशान घर में रहते हैं।
- Zerodha भारत की टॉप ब्रोकरेज और स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है। इसमें निखिल कामत का भी हिस्सा है।
नितिन कामथ की शिक्षा कहाँ से आरंभ हुई थी और उनको Success कैसे मिली? (Nithin kamath education)
नितिन कामत ने बचपन से ही हिंदुस्तान के कई शहरों में यात्राएं की। वे अपने माता-पिता के कारण 1996 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थाई रूप से निवास करने लगे थे और उस जगह से उन्होंने माध्यमिक और इंजीनियरिंग कॉलेज में डिग्री प्राप्त की।
वे बहुत कम उम्र से ही Trading में intrest रखते थे। शेयर मार्केट के दिग्गज ‘बारेन बफेट’ से प्रभावित हुए थे और उन्होंने अपना करियर 17 साल की उम्र से ही स्टॉक मार्केट में एक trader के रूप में शुरू किया।
नितिन और निखिल कामत ने 2010 में डिस्काउंट ब्रोकरेज Zerodha नामक कंपनी की स्थापना की और भारत में ब्रोकरेज बाजार में तहलका मचा कर रख दिया।
नितिन कामत ने सबसे कम उम्र के इंडियन सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन चुके हैं। उन्होंने अपना ये नाम बहुत ही कम उम्र में हासिल किया वे अपना अधिकतर समय tranding में लगाते थे।
Nithin kamath net worth ?
आखिर कितनी है नितिन कामथ की नेट वर्थ और वह एक महीने के कितने रुपए कमाते हैं?
देश में पिछले 15 सालों से युवा उद्यमियों की संख्या काफी तेजी से अपने कदम आगे की ओर बढ़ा रही है। इनमें से कुछ जैसे फ्लिपकार्ट,ओला और अप समेत नामी कंपनियां के फाउंडर शामिल है।
नितिन कामथ ने अनुमान लगाया कि आने वाले समय में लोगों की संख्या शेयर मार्केट में बढ़ेगी और डिस्काउंट ब्रोकर की मांग होगी आज के समय में
Nithin kamath की net worth 24000 करोड़ रुपए से भी अधिक है। Nithin Kamath Zerodha के CEO हैं।
ये हर महीने लगभग 6 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं ये आने वाले समय में मुकेश अंबानी को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
ऐसी ही अन्य खबरे पढ़ने क लिए बने रहिये हमारे साथ।
धन्यवाद।
अन्य पढ़ें : Ankita Lokhande “Bigg Boss 17” छोड़ने पर काफी गुस्से में थीं।