Bihar politics, Bihar politics news, Bihar news
अगर बीजेपी की ओर गए नीतीश कुमार तो कैसी होगी बिहार सरकार।
Table of Contents
Toggleबिहार की राजनीती (Bihar Politics)
एनडीए के साथ जुड़ने की संभावना फिर से की जा रही है नीतीश कुमार से।और अगर वो बीजेपी के साथ आए तो बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा आइए जानते है इस सब के बारे।
बिहार का राजनीतिक माहौल है काफी गरमाया हुआ (Bihar politics news )
अब बिहार मे 2024 का लोकसभा चुनाव होने के लिए समय बहुत कम बचा है। इसीलिए बिहार की राजनीति (Bihar politics) काफी गरमाई हुई है।
और गरमाई भी इसलिए है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के अध्यक्ष नीतीश कुमार अब महागठबंधन छोड़ कर NDA में जा सकते हैं।
वहीं, बिहार में बीजेपी के नेताओं के बीच में बैठकों और मंथन के दौर चल रहे हैं। और उन बीजेपी के नेताओं द्वारा बताया जा रहा है कि यह हमारी लोकसभा की तैयारी की जा रही है।
लेकिन अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आए तो बिहार का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इन्हीं सवालों को जानने के लिए पढ़ते रहिए अंत तक क्यूंकि हम आगे और चर्चा करेंगे इन सवालों पर।
कौन बन सकता है बिहार का मुख्यमंत्री अगर Nitish Kumar NDA में आते हैं तो ?
ABP news के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि अगर एनडीए का हिस्सा जेडीयू बनता है। तो Bihar के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को स्वीकार किया जाएगा।
और गुरुवार की रात को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के नेताओं की एक बैठक भी हुई थी। जिसमें संदेश मिला की अगर नीतीश एनडीए गए तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाया जाएगा। एक ख़ास बात ये भी है की Nitish Kumar अब नौवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे।
क्यों है बिहार में कल का दिन अहम ?
सूत्रों के मुताबिक Bihar politics News ये है की आज कल बिहार में काफी राजनीतिक परिवर्तन आ रहे है।
- कई पार्टियों के दलों की बैठक जारी है और
- नीतीश कुमार ने अपने घर पर JDU के विधायकों के साथ मीटिंग भी रखी है, जिसके निर्णय के बारे में कल तक पता चलेगा और वही
- पटना में बीजेपी दफ्तर में भी शनिवार शाम को बीजेपी पार्टी के विधायकों और सांसदों की बैठक हो चुकी है।
फिलहाल तो हम सिर्फ देख रहे हैं, की बिहार का राजनीतिक माहौल किस तरह करवट ले रहा है, अब आगे क्या होगा ये तो वक़्त हे बताएगा।
ऐसी हे और खबरों केलिए बने रहिये हमारे साथ। हमारी टीम आप तक ऐसी ही खबरों को तेजी से पहोचती रहेगी।
धन्यवाद।
अन्य पढ़े : Ram Mandir Ayodhya