Nitish Kumar Bihar CM का NDA में जाना हुआ पक्का !

Nitish Kumar, Bihar news, Nitish Kumar Bihar

Nitish Kumar का NDA में जाना हुआ पक्का ? 28 जनवरी को लेंगे शपथ। सुशील मोदी हो सकते हैं डिप्टी सीएम .

Nitish Kumar, Bihar news, Nitish Kumar Bihar

Bihar Political Crisis

इधर पूरा देश गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा था, लेकिन बिहार में कुछ अलग ही किस्म के परेड हो रही थी। 

ऐसी ठंड में बिहार की राजनीति कुछ अलग ही अंदाज में उबल रही है। मीडिया की तरफ से बड़ी खबर  निकल कर आ रही है कि Nitish kumar बीजेपी के साथ मिलकर 28 जनवरी को एक नई सरकार बना सकते हैं। 

नीतीश कुमार कम पाठ की शपथ भी ग्रहण कर सकते हैं RJD से तनाव के बीच नीतीश कुमार फिर से राज्य में अपना दाखिला देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। 

Nitish Kumar ki NDA me Vapasi !

Bihar News के मुताबिक नीतीश कुमार की एक बार फिर से एनडीए में जाने की हुई तैयारी? RJD ने खोल दी अपने ‘दिल की बात’? 

नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ी खबर है कि उनका का सियासी अटकल बाजी का दौर जारी है।

सीएम नीतीश को लेकर बिहार के NDA तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं इसी बीच में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने मन की बात नीतीश कुमार के सामने प्रकट की है।

इसके बारे में नीतीश कुमार के लिए सांसद मनोज झा ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि मीडिया में जो कुछ भी इस समय चल रहा है वह सब निराधार है।

Bihar में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाल पलटने की खबर के बीच गणतंत्र दिवस की छुट्टी के दिन ही अचानक IAS अफसर के बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामने आई थी। 

DM Dr. Chandrashekhar singh ka naam sabse chaukane wala hai.

28 जनवरी को JDU के विधायक दल की होगी बैठक और सभी सांसदों को भी बुलाया गया है, अब आखिरी निर्णय लेंगे नीतीश कुमार

Nitish Kumar को लेकर बिहार में अटकलो के बीच बैठकों का दौरा हुआ जारी और इस बीच तेजस्वी यादव ने नेताओं से मुलाकात की है। वही दिल्ली के अमित शाह ने बीजेपी के प्रभारी के साथ बैठक की।

राजद और कांग्रेस नीतीश कुमार को समझाने में छुट्टी पड़ी है। बृहस्पतिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनसे से संपर्क किया। राजद सरकार बनाने के लिए उनके समर्थन में लगी पड़ी है।

धन्यवाद।

अन्य पढ़े : Ram Mandir Ayodhya

Read more news @

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top