Animal Movie Release हो गई Netflix पर ( OTT Release )

Animal Movie Release, animal movie netflix, Animal, animal movie, animal movie release date

Animal Movie Release, animal movie netflix, Animal, animal movie, animal movie release date

आइये जानते है दोस्तों की कब रिलीज हुई है, रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर Animal फिल्म OTT यानी Netflix पर।

Animal मूवी के निर्देशक Sandeep Reddy Vanga ने बताया कि Ranbir Kapoor की ब्लॉकबस्टर एनिमल फिल्म जिसने सिनेमाहालों में तो रिकॉर्ड तोड़े ही हैं, उनका कहना है की ये मूवी छोटे परदे यानी , OTT पर भी अपना कमाल दिखाएगी। 

Animal movie Netflix पर कब रिलीज हुई है ? (Release date and Time )

फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स Netflix के OTT प्लेटफॉर्म ने खरीद ली है, जिसकी जानकारी 25 जनवरी को Instagram के माध्यम से दी गई थी । और अब ये बताया गया कि एनिमल मूवी गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 2024 की रिलीज हो चुकी है।

इस फिल्म को अब आप हिंदी सहित कई और भाषाओं में भी देख पाएंगे। उनमें भाषाओ से तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ जैसी भाषाएं शामिल है। इसकी जानकारी भी 25 जनवरी को ही दी गई थी। 

कितने बजे रिलीज हुई नेटफ्लिक्स पर, और  क्या था Release Time ?

Animal Movie Release, animal movie netflix, Animal, animal movie, animal movie release date
credits: Netflix.com

जैसा कि हम सबको पता है कि एनिमल फिल्म ओटीटी यानी नेटफ्लिक्स पर आने की जानकारी 25 जनवरी को ही पता चली थी। और जानकारी मिलने के ठीक 1 दिन बाद रिलीज भी हो गई है। यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन ही दोपहर 12 बजे। 

और हम सब इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन इंतजार खत्म होने से पहले ही ये आ भी चुकी है। 26 जनवरी की दोपहर 12:00 बजे ही आ चुकी है। 

और इसको देखने के बाद कुछ दिन और इंतजार करिए Salaar Movie Netflix Release Date का जो अब हिंदी वर्जन में आ रही है .

कितनी बड़ी है Animal फिल्म, (Animal Movie Runtime

Animal फिल्म की timing लगभग में काफी बड़ी है, और timing बड़े होने के साथ-साथ इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बड़ा है 😜। 

वैसे भी ये कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। और अब फिर से रिकॉर्ड बनाने के लिए नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।यह सबसे पहले सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को आई थी। और अब कई भाषाओं में 26 जनवरी को आयी है। 

  • यह फिल्म थिएटर में 3 घंटे 21 मिनट के Runtime के साथ रिलीज हुई है।
  • लेकिन अगर फिल्म ka Uncut Version Release kiya  तो यह फिल्म 3 घंटे 51 मिनट की ho jayegi . 

आशा तो यही करते हैं, की हमें Netflix par movie ka uncut version देखने को मिले, ताकि हमारा मनोरंजन एक्शन से और भरपूर हो। 

खैर, हम बता दे आपको, की ये मूवी नेटफ्लिक्स पर 3 घंटा 24 मिनट की है।   

मतलब 3 मिनट का ही मसाला और बढ़ा है।  खैर कोई ,  हम तो फिर भी देखेंगे ये भरपूर एक्शन से भरी हुई मूवी। आप का क्या ख्याल है ? आप भी देख रहे हैं क्या ? कमेंट करके हमें नीचे बताइये, की आपको ये मूवी कैसी लगी। 

धन्यवाद। 

अन्य पढ़ें : Hrithik Fighter Movie Update

Read more news @

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top