hrithik roshan fighter, hrithik roshan fighter movie
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म सिनेमाघर में आने को तैयार है जो गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज होगी।
सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्देशित ये फिल्म सिनेमाघरों के पर्दों पर आने को तैयार है। ये मूवी Pathan और War जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद बनी है। Hrithik Roshan fighter मूवी में भी कुछ ऐसे हे खतरनाक अंदाज़ में दिखेंगे।
Table of Contents
Toggleदीपिका के साथ पहली बार दिखेंगे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के फैंस Fighter फिल्म का काफी उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं। Hrithik Roshan Fighter movie में दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार बड़े परदे पर दिखेंगे।
Hrithik roshan fighter movie Trailer
Hrithik roshan fighter फिल्म के ट्रेलर और गानों दीपिका पादुकोण के साथ दिखे हैं। इस जोड़ी को फैंस कॉफी पसंद कर रहे हैं। और दीपिका ने बताया कि वह “Hrithik Roshan के साथ ऑनस्क्रीन पर काफी अच्छी लगती है”।
Fighter movie के मेकर्स के लिए खुश होने की बात ये है की फिल्म बुकिंग एडवांस में ही कमाल दिखा रही है
Fighter movie के एडवांस में ही बीके करोड़ों रुपये के टिकेट।
रिपोर्टो के मुताबिक Hrithik roshan fighter movie की अब तक 75000 एडवांस टिकट बिक चुकी है। जिससे साफ है कि फिल्म का तगडा़ ओपनिंग डे कलेक्शन होने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक इसने अभी तक 25 करोड़ की ओपनिंग डे भारत मे मिलने वाली है। दीपिका और hrithik की ये फिल्म हिट साबित हो सकती है।
फिल्म हिट होने से रोके सकते हैं ये खाड़ी के देश।
Hrithik roshan fighter movie फिल्म 5 खाड़ी देशों में प्रतिबंधित है, जहां इसकी रिलीज संभव नहीं है. हालाँकि, प्रतिबंध के पीछे के कारण अभी भी unknown हैं।
बिजनैस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बात की जानकारी देते हुऐ कहा कि पाँच बड़े खाड़ी के देशों ने Hrithik roshan fighter Movie को बैन कर दिया है और ये अब सिर्फ UAE मे ही रिलीज होगी।
इस फिल्म को बैन करने वाले देशों में
- कुवैत,
- ओमान,
- कतर,
- सऊदी अरब और
- संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल है।
लेकिन इनमे से किसी भी देश ने बैन करने की वजह नहीं बताई है।
किसने कितनी फीस ली है फाइटर फिल्म मे। (Actor’s Fees)
इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने
- 50 करोड़ रुपये लिए है।और
- दीपिका ने 15 करोड़,
इन के अतिरिक्त
- अनिल कपूर ने 7 करोड़ और
- करण सिंह ग्रोवर को 2 करोड़ रुपये मिले है।
और Hrithik roshan fighter फिल्म का बजट 250 करोड़ के आस-पास है।
Fighter movie का Quick Review (Spoiler Free Movie Review )
इसका रिव्यू सामने आया है जिसमें दिख रहा है, की इस फिल्म मे देशभक्ति जोश भरपूर है। जो हम सभी को देश भक्ति के उत्साह को जगा देगी। इसमें धांसू एक्शन है।
स्टार्स तो लड़ाकू विमानों के साथ ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आने वाले है। जिनको देखने के बाद आपके दिल की धड़कन बढ़ सकती है।
फाइटर फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है। इसके साथ-साथ Hrithik Roshan और Deepika Padukone की केमिस्ट्री भी मजेदार देखने को मिलने वाली है।
इस फिल्म मे एक्शन और देशभक्ति और जज्बे तो भरपूर देखने को मिलने वाले है। कुल मिलाकर movie को देखने में मजा तो भरपूर मिलने वाला है।
अन्य पढ़ें : हनुमान मूवी रिव्यु
Pingback: Animal Movie Release हो गई Netflix पर ( OTT Release )