JEE Main 2024 Exam Date: Admit Card Live Updates

JEE Main 2024 exam date 

JEE Main 2024 exam date 

Table of Contents

JEE Main परीक्षा का एडमिट कार्ड ( Admit Card for JEE main exam )

JEE Main का exam नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 24 जनवरी को JEE Main Session 1 की परीक्षा आयोजित की गई। 

सभी अब बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। तो आईए जानते हैं कि कब हुआ JEE MAIN परीक्षा सेशन 1 का Admit card जारी।

JEE main पहले session 2 का Admit card परीक्षा के तीन पहले होगा जारी। Session 1 का एडमिट कार्ड भी 3 दिन पहले हे जारी हो गया था, और Session 1 में (B. Arch) की परीक्षा 24 January 2024 को, सफलतापूर्वक हो चुकी है। 

Note: Session 1 में (B. Arch) की परीक्षा 24 जनवरी 2024 को हो चुकी है। Admit card इस आधिकारिक वेबसाइट‌ jeemain.nta.ac.in पर हो गए थे जारी ।

पहला सत्र ( Session 1 )

JEE MAIN 2024 Session 1 की परीक्षा तिथि (JEE main 2024 exam date, Session 1)

  • Session 1 की परीक्षा NTA द्वारा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को आयोजित हुई। 

परीक्षा में उपस्थित होने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर अपने Admit card के साथ में अपना एक Valid ID (जैसे Aadhaar Card) ले जाना होगा।

दूसरा सत्र (Session 2)

Change in JEE main 2024 exam date

(JEE Main परीक्षा में किया गया बदलाव, तो अब इस तारीख से होगी परीक्षा।)

सीबीएसई बोर्ड की‌ डेटशीट के मुताबिक 2 अप्रैल 2024 को 12th का कंप्यूटर साइंस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के विषय के एग्जाम शेड्यूल हैं।

Note: 2 अप्रैल को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के बदलाव के कारण विद्यार्थी परेशानी में है। इसी समस्या को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड ने NTA से परीक्षा के बदलाव के लिए विनती की है।
Schedule for Paper 1 :
  • Date of Exam Paper : 27, 29, 30, 31 January and 01 February 2024
  • Paper : Paper 1 (B.E./B. Tech)
  • Shift: First shift (09:00 A.M. to 12:00 Noon) and Second Shift (03:00 P.M. to 06:00 P.M.)
Schedule for Paper 2 :
  • Date of Exam Paper :24 January 2024 
  • Paper : Paper 2A (B. Arch), Paper 2B (B. Planning) and Paper 2A & 2B (B. Arch & B. Planning both)
  • Shift: Second Shift (03:00 P.M. to 06:30 P.M.)

Education desk, New Delhi

JEE Main 2024 exam date के विषय में बड़ी अपडेट है। जॉइंट स्टूडेंट एग्जामिनेशन द्वारा अप्रैल Session की डेट्स में बदलाव हुआ है। 

इन रिपोर्ट्स के अनुसार 
  • 1 अप्रैल से शुरू होने वाले Session 2 की परीक्षा को,
  • अब मीडिया के मुताबिक 3 अप्रैल से कंडक्ट कराया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency (NTA) की तरफ से अब यह निर्णय सीबीएसई बोर्ड (CBSE – Central Board of Secondary Education) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के चलते यह निर्णय लिया है। 

जैसा की हमने ऊपर पढ़ा की सीबीएसई बोर्ड की‌ डेटशीट के अनुसार 2 अप्रैल 2024 को 12वीं कक्षाओं की परीक्षा शेड्यूल है। और इसके चलते विद्यार्थी काफी चिंतित हैं।

ये decision इसी लिए लिया गया है, जिससे बच्चो में परीक्षाओ को लेकर कोई दबाव न हो, और वो आराम से मन लगाकर अपना ध्यान पढाई पर लगा सके, और सभी परीक्षाओ में अच्छे नंबर्स से पास हो सकें।   

फिलहाल तो इस संबंध में अभी आफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर कोई सूचना नहीं दी है। लेकिन आशा है की जल्द हे वहां पर भी sahi उपदटेस आ जाएँगी। 

Note : कृपया ध्यान दे, की ऑफिसियल वेब्सीटेस पर दुबारा चेक कर ले साड़ी इनफार्मेशन, क्यूंकि किसी भी डाटा का ऑफिसियल वेब्सीटेस पे अपडेट आने क बाद बदलने के लिए हम रेस्पोंसिबल नहीं हैं। 

धन्यवाद।

अन्य पढ़े : Ram Mandir Ayodhya

Read more news @ akhbaaar.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top